सोमवार, 22 सितंबर 2025

भूलने लगा हूँ

 

 

 मैं मोहब्बत के वादे

भूलने लगा हूँ कुछकुछ 

गर तुम्हें याद रहे हों

तो वही याद करवाने

जाना

 

मैं अपने टुकड़े

जाने कहाँ छोड़ आया हूँ 

गर तुम्हारे पास हों

तो वही लौटाने

जाना।

 

बहाने बहुत हैं

तुमको बुलाने के

पर तुम्हारा बहाना

क्या है आने का

बस वही बताने

एक बार तो बस

जाना

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

अजीब-सी उलझन


एक अजीब-सी उलझन है,
क्या मैं खुद से अनजान हूँ
या अनजान हैं सब मुझसे?
 
एक अजीब-सा ख़याल है,
कि मैं नाराज़ हूँ खुद से
या सब नाराज़ हैं मुझसे?
 
एक अजीब-सा एहसास है,
कि मैं खुद से तन्हा हूँ
या किसी की बेरुखी
सबसे तन्हा कर गयी मुझे

कि मैं खुद से तन्हा हूँ या किसी की बेरुख़ी मुझे सबसे तन्हा कर गई है?

सोमवार, 8 सितंबर 2025

हिमाचली धाम

शिमला, हिमाचल प्रदेश के हृदय में स्थित यह रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को असली हिमाचली परंपरा का स्वाद चखाता है। यहाँ परोसा जाने वाला हिमाचली धाम थाली स्थानीय व्यंजनों की अनोखी झलक पेश करता है। थाली में सुगंधित चना माद्रा, पौष्टिक पहाड़ी दाल, नरम व स्वादिष्ट सिद्धू, खट्टे-मीठे स्वाद से भरपूर कद्दू की सब्ज़ी और कई अन्य पारंपरिक पकवान शामिल हैं।


Shimla


 
हिमाचली धाम थाली

 
हिमाचली धाम थाली


 
 
हिमाचली धाम

 
Shimla

 

सोमवार, 1 सितंबर 2025

नादानियाँ

 

कुछ कच्ची उम्र

की

नादानियाँ थी

वो

अब पक्की उम्र में

लौट आयी हैं

 

नादानियाँ भी ऐसी

जो न

बालों की चाँदी देखती है

और न

उम्र की लकीरों का

तकाज़ा करती हैं

 

बस वो कच्ची उम्र वाले

लिहाफ ओढ़े

मुझे अपने में

समेटने को आती हैं

  

कोई जा कर कह दे

उन कच्ची उम्र की

नादानियों से

की अब हम

ज़माने को न छोड़ पायेंगें

और न ही

वो कच्ची उम्र वाला

लिहाफ ओढ़े पायेंगें



सोमवार, 25 अगस्त 2025

एक आहट सी

एक आहट सी हुई
और
एक दिल तक जा पहुंची
💞💞

सुनो
सुनी - सुनाई बात पर यकीन नहीं करते
आहटों को आवाज़ नहीं समझ लिया करते

💟💟💟

एक उम्र है मेरी
और
तुम्हारी भी, अब
इस उम्र
कुछ गलतियां नहीं करते
👉💗👈

आहटों को
बस
कुछ, कहीं सुना तो था
समझ कर 
बस ,नज़र अंदाज़
कर देते है

https://www.instagram.com/reel/DNxCaYe3vbD/?igsh=MTBudjNlYzdzZWQ0ag==

रेत पर लिखा
अफ़साना समझ
इसे खुद ही
मिटने देते हैं 

सुनो  सुनी - सुनाई बात पर यकीन नहीं करते  आहटों को आवाज़ नहीं समझ लिया करते

सुनो
सुनी - सुनाई बात पर यकीन नहीं करते
आहटों को आवाज़ नहीं समझ लेते